टल गई परीक्षा : अब 25 अप्रेल को नहीं, 20 जून को होगी REET

जयपुर. रीट परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। 25 अप्रेल को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 20 जून को आयोजित करवाई जाएगी। सरकार ने यह निर्णय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के (ईडब्ल्यूएस) अभ्यार्थियों को अवसर देने के लिए लिया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को आरक्षण के तहत आयु सीमा में छूट देते हुए रीट परीक्षा में शामिल होने का मौका देने की घोषणा की थी। जिसकी क्रियान्विति के लिए सरकार ने यह परीक्षा स्थगित की है।
Read More : मंत्री धारीवाल का आरोप : पीएम मोदी ने 3 महीने में करवाई थी 90 हजार फोन टैपिंग
अल्पसंख्यक आयोग ने दिए थे परीक्षा टालने के निर्देश
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने 23 मार्च को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा नहीं करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सरकार ने कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। कमेटी ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महावीर जयंती के दिन परीक्षा टालने की मंजूरी दे दी है।
Read More : सौगातों की बारिश : कोटा जेकेलोन में बना राजस्थान का पहला मॉड्यूलर NICU
जैन समाज कर रहा था विरोध
भगवान महावीर जयंती के दिन रीट करवाने को लेकर जैन समाज शुरू से ही विरोध कर रहा था। प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाज की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। भाजपा विधायकों ने विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया था। पिछले दिनों जैन समाज के लोगों ने जयपुर में धरना देकर सरकार के समक्ष महावीर जयंती के दिन परीक्षा नहीं करवाने की मांग रखी थी।
Read More : राजस्थान में स्पेशल 26 : एसीबी की शक्ल में घर में घुसे लुटेरे, 22.98 लाख लूटे
अब 20 जून को होगी परीक्षा
प्रदेशभर से रीट परीक्षा के लिए 16.40 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। सरकार ने पहले परीक्षा की तिथि 25 अप्रेल निर्धारित की थी। जिसे आगे खिसका कर 20 जून कर दी गई है।